द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अब लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सरकार पर हमलावर होते नज़र आ रहे हैं. तेजप्रताप ने बिहार में फ़ैल रहे कोरोना का जिम्मेदार बीजेपी और जेडीयू को बताया है.
तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहां चमगादड़ों से, लेकिन बिहार में बीजेपी और जेडीयू के जमातियों ने कोरोना फैला दिया है. इसके पहले भी तेज प्रताप यादव जेडीयू और बीजेपी के उन नेताओं पर तंज कस चुके हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेडीयू नेता अजय आलोक को लेकर तेज प्रताप यादव ने तीखा हमला बोला था. जिस पर अजय आलोक ने भी पलटवार किया था, लेकिन अब तेज प्रताप यादव सीधे तौर पर बीजेपी और जेडीयू को जमाती कह कर बुला रहे हैं.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
गोपालगंज में सत्तर घाट पुल टूटने के बाद तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि आरसीपी टैक्स के कारण बिहार में पुल टूट रहे हैं. पुल कुल किन हालातों में टूटा इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री नंदकिशोर यादव पर एक्शन लें.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत नंदकिशोर यादव को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए. इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएमसीएच में नाबालिग से रेप मामले में भी नीतीश कुमार पर निशाना साधने का काम किया है.