द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना लॉकडाउन उल्लंघन के केस में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और शक्ति यादव की आज सचिवालय थाने में हाजिरी लगायी है. बता दें कि इस मामले में कुल करीब 15 से 20 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. 41 में उनको सचिवालय थाना से उसी दिन बेल मिल गई थी. कोविड के समय अपने समर्थक के साथ गोपालगंज निकलने वाले थे. उसी क्रम में सचिवालय थाना में 64/20 के तहत मामला दर्ज हुआ था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट