NALANDA: बिहार के नालंदा जिला के वेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव में सर्पदंश से किशोरी की मौत हो गयी। दरअसल गुरुवार को नालंदा में एक किशोरी को सांप ने डस लिया। जिससे आनन -फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इस दौरान उसकी मौत हो गयी।मृतका की पहचान ओम प्रकाश रविदास की11 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई हैं।
परिजनों ने बताया की सर्पदंश का हुई थी शिकार
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि किशोरी अपने घर में सोई हुई थी। जब सुबह अचानक उसकी नींद खुली तो उसने पेट में दर्द की शिकायत की.जिसके बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाने लगा। जहां इस दौरान रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने यह भी बताया की अहले सुबह सुप्ता अवस्था में किशोरी को सांप ने डस लिया था। जिसका उसे पता नहीं चल सका। जब नींद खुली और पेट दर्द की शिकायत की तो पता चला कि किशोरी सर्पदंश का शिकार हो गई है।
बता दे मृतका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। मृतका तीन बहन और दो भाई है।गुरुवार की देर शाम सर्पदंश से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वेन थानाध्यक्ष जय किशुन ने बताया की परिवार वाले सर्पदंश से मौत की बात बता रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आपदा के तहत सरकारी राशि परिजन को मुहैया करा दी जाएगी।
-पटना से मितली की रिपोर्ट