राजधानी पटना से सटे मोकामा के हाथीदह थाना इलाके के महेंद्रपुर में सोमवार सुबह एक किशोरी के शरीर पर मिट्टी का तेल डाल आग लगाकर हत्या कर दी गई। परिजनों को ओर से इस मामले को लेकर नामजद तहरीर दे दी गई है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। एएसपी बाढ़ अम्बरीष राहुल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की पड़ताल की जाएगी। फिलहाल छानबीन जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेंद्रपुर निवासी राजेश सिंह की 15 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी उर्फ रूपा नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार शिवानी अपने कमरे में सो रही थी। सोमवार सुबह करीब 3 बजे उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन दौड़े तो उन्होंने देखा कि शिवानी कमरे से जलते हुए बाहर आ रही थी। आरोपित पड़ोसी प्रदीप राज उर्फ गोंगा अपने साथियों के साथ वहां से भागते देखा गया। परिजन तत्काल शिवानी को लेकर मरांची स्थित एक निजी अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बचाने के क्रम में शिवानी की मां भी आग की चपेट में आ गई। अस्पताल में शिवानी की मां का इलाज चल रहा है।
परिजनों ने हाथीदह थाने में प्रदीप राज उर्फ गोंगा, नीतीश कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार एवं दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों के मुताबिक कमरे में सो रही शिवानी के ऊपर केरोसिन का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया गया।