नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में आठ बल्लेबाज, चार स्पिनर, पांच तेज गेंदबाज और एक विकेटकीपर को जगह मिली है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उनके डिप्टी होंगे. इस टीम में पांच खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे.
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, स्टार स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की टीम से छुट्टी हो गई है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.
भुवनेश्वर और अश्विन का टीम से बाहर होना तय माना जा रहा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन को बाहर करना हैरान करने फैसला है. ईशान को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था. वहीं, वेंकटेश को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला. हालांकि वह दो मैचों में बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन प्रभाव नहीं छोड़ सके.
बिश्नोई और हूडा को मिली जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है. इस बार कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. इसमें सबसे चौंकने वाला नाम रवि बिश्नोई का है. वे पहले बार टीम इंडिया में चुने गए हैं. रवि के साथ-साथ आवेश खान, हर्षल और दीपक हूडा को भी टीम में जगह मिली है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान और हर्षल पटेल