केनबरा : टीम इंडिया वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टी-20 सीरीज में नए तेवर के साथ उतरेगी. भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है, क्योंकि उसके पास विकल्पों की भरमार है. केनबरा में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा.
तीसरे वनडे में मिली जीत ने विराट ब्रिगेड के लिए टॉनिक का काम किया है, वरना वनडे सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ होने से टीम का मनोबल गिर जाता. टी-20 में वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं. ये तीनों पहली बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल-2020 में 21 साल के ऑफ स्पिनर वॉशिंटगटन सुंदर का कप्तान विराट कोहली ने पावर प्ले और बीच के ओवरों में इस्तेमाल किया था.
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (SCK) के आक्रमण संभाल चुके तेज गेंदबाज दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी-20 सीरीज में अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिला है. वैसे टी20 इंटरनेशन में उनके नाम खास रिकॉर्ड है. चाहर एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड (7 रन देकर 6 विकेट) रखते हैं.
आईपीएल (IPL) की खोज यॉर्कर विशेषज्ञ टी. नटराजन शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं, जिन्होंने पहले वनडे में दो विकेट लेकर प्रभावित किया. आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से उतरे इस तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंके और 16 विकेट अपने नाम किए.