जयपुर : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात से भारत आ गई है. कीवी टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की यह पहली टी-20 सीरीज है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.
राहुल द्रविड़ इस सीरीज़ से ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है. द्रविड़ खिलाड़ियों से बात करते दिखे और युवा खिलाड़ियों को समझाते दिखे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 17 नवंबर को होगी. बुधवार को दोनों टीमों के बीच जयपुर में पहला टी-20 खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को दूसरा और 21 नवंबर को तीसरा टी-20 खेला जाएगा.
भारतीय टी-20 टीम के उप कप्तान केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मुख्य कोच द्रविड़ अच्छे ‘टीम कल्चर’ पर फोकस के लिए जाने जाते हैं जबकि रोहित कुशल रणनीतिकार हैं. इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट के नए युग का भी सूत्रपात हो रहा है. टी-20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया जबकि विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.