नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज़ चोट के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. बता दें कि पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. कोहली मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे तो वहीं रोहित शर्मा को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है.