RANCHI: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा शिक्षक दिवस के मौके पर आगामी 10 सितम्बर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजधानी रांची में आयोजित करेगी एवं पासवा का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। पासवा के मुख्य संरक्षक व राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य भर से लगभग 5000 से अधिक उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षाविदों द्वारा शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। पासवा निजी विद्यालय के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर को भी इस मौके पर सम्मानित करेगी। सम्मान समारोह के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी चर्चा होगी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा आरटीई कानून में तब्दीली कर निजी विद्यालयों को हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की जाएगी।
आलोक दूबे ने बताया पासवा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर निजी विद्यालयों में कम वेतन पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को समाज में प्रतिष्ठा एवं पहचान दिलाने का काम कर रही है। पूरे देश में पासवा ही एक ऐसी संस्था है जो निजी विद्यालयों के शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करती है।आज झारखंड जैसे प्रदेश में अगर बच्चे शिक्षित हो रहे हैं तो नब्बे प्रतिशत योगदान निजी विद्यालयों की होती है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट