द एचडी न्यूज डेस्क : प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान स्कूल और कोचिंग संचालकों को आदेश दिया है कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल का कार्यालय व कंप्यूटर लैब खोल सकते हैं. शिक्षक आज यानी शनिवार से स्कूल व कोचिंग आकर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल तैयार कर बच्चों को मुहैया करा सकते हैं.
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम कुमार रवि के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि ऑनलाइन शिक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए. संजय कुमार ने कहा कि बच्चों को गुणवतायुक्त स्टडी मटेरियल मुहैया कराएं. इसमें योग्य शिक्षकों की मदद ली जाए. शिक्षक स्कूलों में रोस्टर बनाकर आएंगे ताकि अधिक भीड़ न हो. इसके अलावा शारीरिक दूरी बनाए रखेंगे. स्कूलों में भी सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.