PATNA: दानापुर से सटे बिहटा में शिक्षक के इकलौते पुत्र का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर मामले में नया अपडेट आया है । अपराधियों ने बेटे के व्हाट्सएप से ही शिक्षक से 40 लाख की फिरौती की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा – सहमा है।
आपको बता दें कि बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित सह श्रीरामपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के इकलौते पुत्र तुषार का अपहरण हो गया है। अपराधियों ने बेटे के व्हाट्सअप नंबर से बदमाशों ने भेजा मैसेज बदमाशों ने तुषार कुमार के व्हाट्सएप से ही 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि कल शाम को तुषार कोचिंग से पढ़ कर घर वापस आया और घर के बाहर ही खेलने गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। देर रात्रि तक हम सभी लोगों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस भी अपना काम कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। इसमें बताया गया कि उनके पुत्र तुषार कुमार का अपहरण हुआ है और 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस नंबर और लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है इसके अलावा क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।
बिहटा से रजत राज की रिपोर्ट