PATNA : कल कैबिनेट में पास हुए नए शिक्षक नियमावली पर भले ही सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो। लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी इसको लेकर जरा भी खुश नहीं है। वहीं आज राजधानी पटना के राजद कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि ,सरकार ने यह नौकरी नहीं दिया बल्कि एक अड़ंगा लगा दिया है पेच फंसा दिया है।
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि ,इस सरकार ने हम सभी को ठगने का काम किया है। इससे पहले भी हमलोग टीईटी पास कर ही चार सालों से नौकरी की मांग कर रहे हैं। अब सरकार ने नई शिक्षक नियमावली बनाकर फिर से हमलोगों को परीक्षा देने की बात कर रही है, जो नाइंसाफी है. इस प्रदर्शन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट