पटना : राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिक्षक बना गया भक्षक. जी हाँ स्कूल के शिक्षकों छात्र का बेरहमी से पिटाई कर दिया है. शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं.
छात्र का नाम स्वास्तिक राज बताया गया है. छात्र स्कूल के आठवीं क्लास में पढाई करता है. जिसको शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई कर दिया है. शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं. जब पूरे मामले की जानकारी परिवार वाले को हुई तब परिवार वाले ने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन प्रिंसिपल ने कोई संज्ञान नही लिया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया. छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि एक छात्र से हुए विवाद में दोनो शिक्षकों ने इसकी जमकर पिटाई की है. छात्र स्वास्तिक राज के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. इसकी पिटाई बर्बरता से की गई है. फिलहाल स्वास्तिक राज के पिता ने इस मामले केस दर्ज कराने कदम कुआं थाने पहुंचे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट