जमुई : बिहार के क्वारंटाइन सेंटर से बदहाली की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो किसी मिसाल से कम नहीं है. जमुई प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवास कर रहे प्रवासियों को जरूरी सुविधाओं के साथ उनके बच्चों को पढ़ाई की भी सुविधा भी मिल रही है. संत जेवियर हाईस्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद शिक्षकों द्वारा सेंटर में रह रहे बच्चों को पढ़ाई के साथ ज्ञान बांटे जा रहे हैं.
शिक्षकों के इस पहल को बच्चों के माता-पिता का भी सहयोग भी मिल रहा है. यहां प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि यहां क्वारंटाइन सेंटर में 70 लोगों को रखा गया है जिनमें एक दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल हैं. बच्चे पूरे दिन परिसर में उधर-उधर घूमने के साथ शरारत भी करते थे. बच्चों के पास किताब-कॉपी नहीं था लिहाजा उसकी व्यवस्था शिक्षकों द्वारा ही की गई और उन्हें अब घटों पढाया जा रहा है.
वहां तैनात शिक्षक का कहरा है कि दिन के दो बजे से रात के दस बजे तक उन लोगों की ड्यूटी रहती है. प्रतिदिन शाम में बच्चों को तीन घंटे तक पढ़ाया जाता है. शिक्षक भी इससे काफी खुश है क्योंकि ड्यूटी के दौरान बच्चों को पढ़ाने से उनका वक्त भी अच्छा कट रहा है साथ ही बच्चे भी ज्ञान हासिल कर रहे हैं. जमुई में शिक्षकों की इस पहल की तारीफ हर कोई कर रहा है.
नंदन निराला की रिपोर्ट