खगड़िया: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के आह्वान एवं मुख्य सचिव आरके महाजन के पत्रांक 206 के आलोक में हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विचार हुआ कि इस वैश्विक महामारी में जिले के शिक्षक समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। राज्य में जब लॉक डॉन की स्थिति समाप्त हो जाएगी, तो इसके बाद पुनः मजबूती से हड़ताल में वापस आकर राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन होगा।
समन्वय समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिले के शिक्षकों की लंबित कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की जाएगी। यदि शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्य का निष्पादन नहीं किया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में आह्वान किया गया कि शिक्षक अपने प्रखंड कार्यालय मैं योगदान देना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष मंडल के मनोज कुमार, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, नंदन कुमार यादव, हरिमोहन निराला, सौरव कुमार सिंह, सचिव मंडल के अशोक कुमार यादव, श्यामनंदन, विनीत विक्रम, हरिशंकर कुमार, आलोक रंजन, सुबोध कुमार मनीष प्रियदर्शी एवं सुनील कुमार मौजूद थे।