बेगूसराय : पूरे देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. वहीं लगातार बेगूसराय में कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे में कोरोना को हराने का एकमात्र फार्मूला लॉकडाउन ही सहारा है. लेकिन बेगूसराय के ये मास्टर साहब अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं. साथ ही साथ कई बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. बताते चलें कि जहां एक कोचिंग संचालक लॉकडाउन की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को पढ़ा रहा है. इस बात की सूचना जैसे ही वीरपुर थान पुलिस को मिली उसने तुरंत टीचर को गिरफ्तार कर लिया है एवं बच्चे को वहां से अपने-अपने घर भिजवाया.
पुलिस ने बताया कि मुबारकपुर में एक टीचर के द्वारा कोचिंग में बच्चे को पढ़ाया जा रहा है. उसके बाद मौके वारदात पर ही पहुंचकर टीचर को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह भी बताया कि टीचर का नाम इफ्तखार आलम उर्फ बबलू है जो लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ा रहे थे. पुलिस ने इफ्तखार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट