द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त बड़ी खबर पटनासिटी से मिल रही है. जहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस शव के तलाश में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक महिला शिक्षिका थी और लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान थी. महिला ने रात में अपने सोए हुए 13 वर्षीय बेटी के पास सुसाइड नोट छोड़कर निकल गई, और नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. घटना, पटना सिटी के फतुहा नगर परिषद के वार्ड संख्या-6 की है.
मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता का दो साल पूर्व बीमारी से निधन हो गया था. उसके बाद शांति देवी ने दिव्यांग होते हुए ट्राई साइकिल और वैशाखी के सहारे निजी स्कूल में टीचिंग कर अपने 13 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा की परवरिश कर रही थी. लेकिन मार्च महीने में हुए लॉकडाउन में स्कूल बंद हो जाने के कारण आमदनी पूरी तरह बंद हो गया था. घर में आर्थिक तंगी से परेशान हो गई थी. जिसके बाद वह जान दे दी. पुलिस को महिला के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.