PATNA: बिहार सरकार के खिलाफ आज शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रतीकात्मक विरोध के रूप में भैंस पर चढ़कर शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों ने राष्टीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
शिक्षा मंत्री हाय हाय के नारों के साथ शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि सातवां नोटिफेकेशन जारी करे ताकि इस आंदोलन कारी शिक्षकों का सपना पूरा हो सके। शिक्षक अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षकों की नियुक्ति हो।
मीडिया से अपील करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार सरकार का प्रतीकात्मक विरोध कर रहे हैं, सरकार पर मुहावर कहते हुए कहा कि भैंस के आगे बीन बजा रहे अभ्यर्थियों की यदि जल्द ही नहीं सुनी गई तो या इनकी मांगो को अनदेखी की गई तो तीन साल से सड़क पर हो रहा आंदोलन उग्र होगा। चेतावनी देते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि इस महीने नोटिफिकेशन नहीं आया तो विधान सभा नही चलने देंगे, सरकार से लड़ाई लड़कर नियुक्ति लेकर रहेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
जबरदस्त विरोध सीधे तौर पर कहा नियुक्ति दे नहीं तो होगा और तेज आंदोलन