पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को सूबे की नीतीश सरकार जल्द कोई अच्छी खबर दे सकती है. इस बात का इशारा खुद प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार ने दिया है. बुधवार को शिक्षा मंत्रायल की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर हायर लेवल पर चर्चा चल रही है. इसे लेकर जल्द एक निर्णय लिया जाना है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निर्णय के बाद अभ्यार्थियों के पक्ष में अच्छी खबर आएगी.
बीते दिनों पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
गौरतलब है कि शिक्षक अभ्यर्थी बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में करीब दस दिनों से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर घरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ये वही शिक्षक अभ्यर्थी हैं जिनपर बीते दिनों बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज कर विवाद खड़ा कर दिया था. हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को शांतिपूर्ण धरना देने की अनुमति मिल गई थी.
सरकार अभ्यर्थियों को नहीं दे रही नियुक्ति पत्र
बता दें कि इस पूरे मामले में अभ्यार्थियों का आरोप है कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत प्रदेश के 94 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाना है. जिसे लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन उन्हें जो नियुक्ति पत्र दिया जाना है वो सरकार उन्हें नहीं दे रही है. ऐसे में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सैकड़ों बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में डटे हुए हैं.