PATNA: डोमिसाइल नीति हटाए जाने के विरोध में शनिवार को बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरकर राजभवन मार्च कर रही है। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे बिहार से हजारों सीटेट, बीटेट, एसटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी जुटे हुए हैं। हालांकि सरकार ने भी इन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है। शिक्षा विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आंदोलन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही है।
शिक्षक संघ ने सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगर सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षक बहाली के लिए ऑल इंडिया लेवल पर वैकेंसी निकालने को लेकर जो शिक्षा मंत्री ने तर्क दिया है, वो एक तरह से बिहार के छात्रों की प्रतिभा पर सवाल खड़ा करना है। बिहार के छात्रों में मेधा की कोई कमी नहीं है यहां सभी स्ट्रीम में वैकेंसी से कई गुना अधिक अभ्यर्थियों की संख्या है।
बता दें कि बीते मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल को खत्म कर दिया गया था। राज्य सरकार के इस निर्णय का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थियों में भी इस निर्णय को लेकर आक्रोश है। मंगलवार से ही सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है और आज भी अभ्यर्थी एक बड़ा आंदोलन करेंगे और अपनी मांग को लेकर राजभवन भी जाएंगे।