द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के हवाई अड्डा थाना अंतर्गत शेखपुरा मोड़ के पास सेंट्रल स्कूल के बगल में एक चाय दुकानदार ने ऑटो चालक लालजी राय और चालक रोशन कुमार को पिटाई कर दी. उसके बाद हवाई अड्डे थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. होटल मालिक चाय दुकानदार ने टेंपो ड्राइवर को पीटा. जिसका नाम हिंदू राय उसका बेटा बिट्टू कुमार और एक मुर्गी नाम का व्यक्ति यानी काफी संख्या में लोग जुटकर होटल मालिक के साथ बुरी तरह से टेंपू चालक को पीटा. शरीर के चोट के निशान पाए गए. जिसके बाद टेंपो चालक सहित काफी संख्या में पहुंचकर हवाई अड्डा थाना में एफआईआर दर्ज कराई.
ऑटो चालक एकजुट होकर हवाई अड्डे थाने में पहुंचे. जहां उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऑटो चालक ने हवाई अड्डे थाने को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि आए दिन यह शेखपुरा मोड़ पर हमलोग ऑटो लगाते हैं. उस वक्त हमलोग के साथ कभी भी यह दुर्घटना कर देता है. कुछ दिन पहले भी हम लोग के साथ मिठाई किया था. लेकिन उस वक्त हमने थाने को सूचित नहीं किया. आज जब मामला बड़ा हो गया तब जाकर हमने हवाई अड्डे थाने को लिखित शिकायत दी है. होटल मालिक आए दिन गुंडागर्दी करता है. ऑटो चालकों पर रंगदारी जैसे मामले को लेकर बात करता रहता है. कई ऐसे ऑटो चालक के कई बार पैसे छीन लिया है. जिसको लेकर हमलोग एकजुट होकर आज हवाई अड्डे थाने में लिखित शिकायत दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट