द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना में जहां मरीजों की लगतार बढ़ रही है. वहीं, आईजीआईएमएस में भर्ती मरीज अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद आईजीआईएमएस के 25 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
25 स्वास्थ्य कर्मियों, जिनमे तीन डॉक्टर, 10 नर्से और 12 अन्य लोगों जो IGIMS पटना में काम करते थे, उन्हें हॉस्पिटल प्रबंधन ने शुक्रवार को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है. IGIMS के मेडिकल सुप्रिटेन्डेट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ICMR के गाइडलाइन के अनुसार उस वार्ड को जिसमें मरीज भर्ती था सील करके सैनिटाइज कर दिया गया है, साथ ही उसके संपर्क में आए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को होम क्वारेंटाइन पर भेज दिया गया है. इन सबका टेस्ट कराया जाएगा.
बता दें कि आईजीआईएमएस में 22 अप्रैल की शाम एक मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुआ था, वो टीवी का मरीज था. अस्पताल में उसकी हालत देखकर डॉक्टरों को कोरोना का संदेह हुआ, जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. उसका रिजल्ट 23 अप्रैल को पॉजिटिव आया. रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोरोना के इलाज के लिए बने स्पेशल हॉस्पिटल एनएमसीएच रेफर कर दिया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है.