PATNA – केंद्र सरकार की ओर से पैक्ड दही, लस्सी और मट्ठा पर सोमवार से पांच फीसदी जीएसटी प्रभावी होने के कारण बिहार स्टेट मिल्क काॅरपोरेशन ने पैक्ड दही, लस्सी और छाछ के सभी पैक की कीमतों की बढ़ोतरी की है। इससे पूर्व फरवरी, 2021 में दही, लस्सी और छाछ की कीमतों में इजाफा किया गया था।
खाद्य वस्तु पर GST TAX बढ़ाने से चीजों के दामों बढ़ोतरी हो गई है जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा की – चुनावों में देश का तथाकथित भाग्यविधाता बन गरीबी,महंगाई और बेरोजगारी समाप्त करने का दिवास्वप्न दिखाने वाले अब आजादी के बाद प्रथम बार “अनाज और कफ़न” पर भी टैक्स लगा आम आदमी का जीना मुहाल कर रहे है तथा खास पूँजीपति मित्रों का लाखों करोड़ का टैक्स माफ़ कर उन्हें आगे बढ़ा रहे है।#GST