द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. सदन में विपक्ष का सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर वीआईपी प्रमुख व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है. सहनी के पार्टी के तीन विधायक बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए थे.
आपको बता दें कि सदन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुकेश सहनी को लेकर कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा ने मुकेश सहनी के पूरे कामकाज पर सवाल उठाया है. नेता ने कहा कि उनको बताना चाहिए कि उन्होंने आज तक मछुआरा समाज के लिए एक भी काम किया हो.
वहीं बेगूसराय में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पुतला दहन को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि यह गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुतला दहन किया है उनके बुद्धि पर तरस आता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट