द एचडी न्यूज डेस्क : रेलवे की ओर से आज से तत्काल टिकट बुकिंग सेवा की शुरूआत कर दी गई है. कोरोना काल में देशभर में लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी रेलवे की कई अहम सेवा आज से शुरू गो गई. रेलवे की ओर चलाई जा रही विशेष यात्री ट्रेनों और एसपी स्पेशल में तत्काल टिकट बुकिंग की सेवा शुरू हो गई है.
सेंट्रल रेलवे की पीआरओ ने बताया कि 30 जून और इसके आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है, उनमें बुकिंग की जा सकेगी. यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए समय सारणी की बात करे तो सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग होगी.
आप ऐसे करें तत्काल टिकट बुक
IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट WWW.irctc.co.in लॉग इन करें. अगले स्टेप में आपको कहां से कहां जाना है, उस स्टेशन का नाम लिखना होगा. इसके साथ ही यात्रा तारीख दर्ज करनी होगी. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद ट्रेन लिस्ट में ट्रेन को चुनें जिसमें आप सफर करना चाहते हैं. तत्काल पर क्लिक करें. यात्रियों की संख्या दर्ज करें और पेमेंट कर दें. इस तरह आपको तत्काल टिकट मिल जाएगा.
यात्रा के दौरान इसके रखे आपने साथ
तत्काल टिकट की बुकिंग पर यात्रा के दौरान अपने साथ आईडी प्रूफ रखना होगा. अगर कोई यात्री आपके साथ में यात्रा कर रहा हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी. ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी.
टिकट कैसल कराने पर रिफंड नहीं
यही आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा. रेलवे पूरी राशि काट लेगी. लेकिन ट्रेन के कैंसल होने या फिर रूट डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होने चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा.