द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी क्या बोलते हैं यह समझ से परे है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि तेजस्वी के कहने से बिहार नहीं चलता है. बिहार एनडीए के शासनकाल में अच्छा चल रहा है. बीजेपी पार्टी, जदयू, हम और लोजपा साथ अच्छे तरीके से बिहार को चला रहे हैं. तेजस्वी के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
तारकिशोर प्रसाद ने बीजेपी पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर कहा कि इसे 2024 से जोड़ने की जरूरत नहीं है, यह भाजपा का स्थापना दिवस है. भारत देश को उस स्थान पर पहुंचाने में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग है. उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमलोग आज एकत्रित हुए हैं. पूरे देश में और पार्टी दफ्तर में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे संबोधित किया और तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे. पीएम की बातों को लोगों ने सुना. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के सवालों पर तारकिशोर प्रसाद बचते हुए नजर आए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट