नई दिल्ली : बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके बाद तारकिशोर प्रसाद ने वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि राज्य में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं आज हीं संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दोनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं, जहां आज उन्होंने पार्टी कार्यालय में संगठन मंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कही, जिसमें उन्होंने बिहार में लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में जानकरी दी.

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन मंत्री से मुलाकात के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई है. बिहार की जनता को फ्री वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निर्देश दिया है कि सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए बिहार के विकास के लिए काम करें. ऐसे में अब वे इस ओर काम करेंगे.

आपको बता दें कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम इन दिनों दिल्ली में हैं. कल दोनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. साथ ही वे गृह मंत्री अमित शाह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिल चुके हैं.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकार बनने पर बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का वादा किया था. ऐसे में चुनाव में जीत के बाद अब वादा पूरा करने का वक़्त आ गया है. बता दें कि कैबिनेट बैठक में भी राज्यवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है. ऐसे में अब बस वैक्सीनेशन का इंतजार है.