द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में अंबेडकर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन पटना द्वारा ‘मानवता की सेवा में व्यवसायिक शिक्षा की भूमिका’ पर सेमिनार आयोजित किया गया. पटना के बापू सभागार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा इस सेमिनार का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम को हज़ारो युवा-युवतियों को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा की राज्य में ऐसे संस्थानों की भारी आवश्यकता है जहां विद्यार्थियों को रोजगार हेतु सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त हो.
उन्होंने अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन कि सराहना करते हुए कहा कि इस इंस्टीटूशन के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित शैक्षणिक संस्थान मैनेजमेंट, फार्मेसी, पैरामेडिकल, आईटीआई एवं नर्सिंग की बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही साथ युवाओं में भी व्यक्तित्व विकास की विशेष प्रयास की जाती है. शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य सचिव विभाग के गोरख प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दी. पूर्व एमएल सी लाल बहादुर प्रसाद ने प्रबंधक निर्देशक डॉ. कौशल कुमार को राज्य के सभी जिले में व्यवसायिक संस्थान की स्थापना हेतु आग्रह किया. इस कार्यक्रम में नर्सिंग और फार्मेसी के विद्यार्थियों ने मानवता की सेवा का शपथ लिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट