द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजभवन में आज शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. नीतीश कुमार आज रिकॉर्ड सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली. आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित कई बड़े नेता और विधायक मौजूद हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने बायकॉट किया.
वहीं बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. ये दोनों नेता भाजपा कोटे से हैं. नीतीश मंत्रीमंडल में कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सात भाजपा और पांच, हम एक और वीआईपी पार्टी की ओर से एक मंत्री ने शपथ ली.
