द एचडी न्यूज डेस्क : नीतीश कुमार आज सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान के सामने सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार से मिलने तारकिशोर प्रसाद व बिहार प्रभारी व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव पहुंचे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के भी रहने की संभावना है. समारोह को लेकर राजभवन में तैयारियां अंतिम चरण में है. सूत्रों की मानें तो आज शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के लगभग आधा दर्जन या इससे थोड़े ज्यादा नए चेहरे मंत्री के पद का शपथ ले सकते हैं हालांकि स्थिति शपथग्रहण के दौरान ही स्पष्ट हो पाएगी.