PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उड़ीसा जाने की चर्चा को लेकर बिहार में सियासत गर्म है है। वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की आसार है। इसको लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है की जाएं मुलाकात करें और उनसे कुछ सीखे भी की जब नवीन पटनायक उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने थे।
उस वक्त उड़ीसा काफी ज्यादा गरीब राज्य था ,लेकिन आज उड़ीसा में भारी संख्या में जो बिहारी है वह काम कर रहे हैं। साथ ही संजय जायसवाल ने कहा उड़ीसा की तरक्की का राज नवीन पटनायक की देन है और यह बातें नीतीश कुमार को नवीन पटनायक से सीखनी चाहिए सिर्फ मुलाकात करने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी बिना बात का मुद्दा बनाते हैं। कोई भी ऐसी घटना बताइए जिसमें बजरंग दल के लोगों का हाथ हो वह सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा करते हैं। असल मुद्दों से भटकाने का काम कांग्रेस करती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट