PATNA: राजधानी में टावर चोरी की एक और घटना से पटना पुलिस हैरान है। परेशान है। मामला पटना के सब्जी बाग की है। मोबाइल टावर की चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। चोरी की इस घटना को लेकर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक कंपनी का कर्मचारी बन कर आए थे। तीन मंजिले पर लगे टावर को खोलकर 5 घंटे के अंदर फरार हो गए। टावर अधिकारी बने लोगों ने यह भी बताया कि टावर बेकार पड़ा है इसलिेए कंपनी ने खोलने का आदेश दिया है। कुछ ही घंटों में टावर को पार्ट पार्ट कर खोला नीचे रखी गाड़ी पर लादकर चले गए।
टावर खोलने की सूचना टावर के जब सही अधिकारियों को लगी तो उसके बाद आनन-फानन में कंपनी के अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे मामले में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आज घटनास्थल पर पहुंची। जहां मामले की जांच पड़ताल की जा रहीहै।
जांच पड़ताल के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। लेकिन पटना में टावर चोरी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गर्दनीबाग में टावर चोरी का सनसनीखेज मामला आया था। उस मामले में भी आप तक गिरफ्तारी नहीं हुई। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर पाती है या नहीं।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट