PATNA: राजधानी पटना में चोरी की घटना से पटना पुलिस पहले से परेशान है। एक चोरी की घटना हुई नहीं कि दुसरी घटना सामने आ जाती है। हद तो अब ये हो गई है कि दिन दहाड़े घर में घुसकर साईकिल चोरी की घटना से भी शातिर चोरों का आतंक बढ़ गया है।
ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीसीटीबी में कैद हो गया। जिसमें कम उम्र का एक लड़का पैदला घर में घुसकर बारमदे में रखी साईकिल चलाते हुए निकल जाता है।
साईकिल चोरी की ये घटना केंद्रीय राजस्व कॉलोनी की निवासी किरण झा के घर की है। जो जीएसटी कमिश्नर की पर्सनल सेक्रेट्री है। उनके सरकारी क्वार्टर से साइकिल चोरी की घटना से आसपास के लोगों ने चिंता जाहिर की है।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में पटना के ही बुद्धा कॉलनी थाना और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट से बंद फ्लैट से लाखों रूपयों की बड़ी चोरी की घटना हुई है। मगर अब तो छोटी छोटी चोरी की घटना भी पटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट।