पटना : बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 की दूसरी डोज में वृद्धि लाने के लिए एक पहल की गई है. तय तिथि के सात दिन के भीतर टीकाकरण कराने पर ही उन्हें लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि बिहार में कोविड-19 की दूसरी डोज लेने वाले को लक्की ड्रॉ के माध्यम से टीवी, फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर, कुकिंग गैस, आदि दिए जाएंगे. मंगल पांडेय ने कहा कि लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तय की गई है.
जिला स्तर पर 114 लोगों को मासिक ग्रैंड पुरस्कार
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पुरस्कार योजना के तहत हर प्रखंड में एक विजेता को बंपर पुरस्कार और 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार 31 दिसंबर तक दिए जाएंगे. इसके तहत प्रखंड स्तर पर 2,670 लोगों को बंपर पुरस्कार और 26,700 लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. मासिक ग्रैंड पुरस्कार जिला स्तर पर 114 लोगों को दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि कोविड-19 की दूसरी डोज में वृद्धि लाई जा सके.
बुधवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर
स्वस्थ हुए मरीज- 07
कोविड की जांच- 1,83,568
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,495
रिकवरी रेट- 98.66 फीसद
एक्टिव मरीज- 39
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
बीते पांच दिनों में कोरोना के आए नए मरीज
20 नवंबर- 03
21 नवंबर- 03
22 नवंबर- 03
23 नवंबर- 05
24 नवंबर- 02