मुंबई : टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाने वाले 2021 टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना है, जो टीम इंडिया के साथ जाएंगे. वहीं बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष जय शाह के अलावा कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली जुड़े.
धोनी होंगे मेंटॉर
बीसीसीआई ने 2021 टी-20 विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने में धोनी की भी अहम भूमिका रही है.
धवन, चहल और अय्यर समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, अय्यर को स्टैंडबाय खिलाड़ी में रखा गया है. इसके अलावा चोट के कारण वॉशिंग्टन सुंदर भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. हैरानी की बात यह है कि विश्व कप टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है.
अश्विन की हुई टीम में वापसी
बीसीसीआई ने यूएई की पिचों को ध्यान में रखते हुए स्पिन गेंदबाजों और स्पिन ऑलराउंडर को तवज्जो दी है. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और राहुल चाहर भी इस टीम का हिस्सा हैं. साथ ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी टीम में शामिल किए गए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, तीन नवंबर को अफगानिस्तान और पांच नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.
भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी को जगह मिली है. वहीं स्टैंडबाय पर श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रखा गया है.