सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा.
भारत के पास अब भी सीरीज जीतने का मौका
आखिरी बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां 3-7 जनवरी 2019 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था. भारत टेस्ट सीरीज में दबावमुक्त है. ऐसे में भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा.
ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘दीवार’ बने अश्विन-हनुमा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी. पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी ‘दीवार ‘बन गए.
अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब
सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. आर अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी ‘दीवार ‘बन गए. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने एक विकेट लिया.