द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण सोमवार यानी 11 अप्रैल को होगा. सोमवार को दोपहर तीन बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह इन सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाएंगे. सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कुल 24 सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
आपको बता दें कि चार अप्रैल को बिहार विधान परिषद के लिए 24 सीटों पर चुनाव हुआ था. जिसकी मतगणना सात अप्रैल को हुई थी. 24 सीटों में भाजपा (7), जदयू (5), राजद (6), कांग्रेस (1), रालोजपा (पारस) एक और निर्दलीय चार सीटों पर चुनाव जीते थे.