रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर दिव्यम फॉउंडेशन (युवा सोच) आज यानी रविवार को डोरंडा स्तिथ स्वामी विवेकानंद चौक (मेकॉन) से सुबह 7.30 बजे स्वच्छ, स्वस्थ प्रदूषण मुक्त रांची के लिए साइकल रैली का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद महोत्सव के पहले दिन युवाओं बच्चों विशेष रूप से युवतियों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही सभी प्रतिभागियों ने एक सुर में कहा कि विवेकानंद युवाओं के आदर्श है और इनकी जयंती और इनके विचार लोगों के जीवन में अमूल चुक परिवर्तन ला सकते है.
दिव्यम फाउंडेशन (युवा सोच) के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को संपूर्ण समाज के लोगों को अपने जीवन काल में ग्रहण करना चाहिए. जयंती के अवसर पर समाज के सभी लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए. क्योंकि उनका जीवन सनातन धर्म और भारत की संस्कृति और उसकी पहचान को विश्व पटल पर अंकित करने में अहम योगदान था. दिव्यम फाउंडेशन आने वाले वर्षों में स्वामी विवेकानंद महोत्सव और भव्य तरीके से मनाएगी.
इस मौके पर मुख्य रूप सेरांची जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुनचुन रॉय, समाजसेवी आलोक साहू, युवा समाजसेवी विवेक सिंह और समाजसेवी पप्पू वर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में निशांत चौहान, कृष्णा मिश्रा, आरती गुप्ता, सलोनी श्रीवास्तव, वाणी श्रीवास्तव, कुशाग्र सिंह राजपूत, भावेश शर्मा, सौरव राय, बलराम मिश्रा, अजीत सिंह, अमन सोनी, अनिकेत सोनी, आकाश सोनी और विक्की कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
रंजीत कुमार शर्मा