द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश समेत बिहार में भी कोरोना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है. हर रोज़ और हर पल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं अब कोरोना राजनीति के शीर्ष तक भी पहुंच गया है. पिछले दिनों विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद बिहार के सियासत में भूचाल मच गया था. तमाम नेता अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे थे. इसी क्रम में सुशील मोदी ने भी अपना जांच करवाया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद उनके सहयोगी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की भी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. जिसके बाद विजय चौधरी ने राहत की सांस ली है.
आपको बता दें कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधान पार्षदों का टेस्ट सैंपल लिया गया था. मुख्यमंत्री समेत सीएम आवास के 16 लोगों की रिपोर्ट कल रात ही निगेटिव आ गई थी और अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी निगेटिव पाए गए हैं.