PATNA : नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के दिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपनी पत्नी के साथ राजेंद्र नगर के चुनावी बूथ पर वोट देने पहुंचे। वहीं, मतदान के बाद सुशील कुमार मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जागरूकता के कारण आज वोटिंग प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है। सुशील कुमार मोदी ने मतदान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर की जमकर निशाना साधा। सुशील कुमार मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि, 2023 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं रहेंगे।
दलअसल, नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सुशील कुमार मोदी अपनी पत्नी के साथ राजेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों ने सुशील कुमार मोदी और उनकी पत्नी की तस्वीर खींच कर उन्हें मतदान करवाया। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, जागरूकता की कमी के कारण वोटिंग का प्रतिशत कम है और लगता है इस बार 25% से ज्यादा मतदान नहीं होगा। हालांकि इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, ठंड के दौरान भी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मत का प्रयोग करें।
वहीं, केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मीटिंग या फिर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ना जाकर तेजस्वी यादव को भेज देते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजर नहीं मिला सकते हैं. हाल के दिनों में अगर किसी कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री को उनके स्वागत के लिए जाना चाहिए पर इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जाते हैं या फिर तेजस्वी को ही आगे कर देते हैं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, वर्ष 2023 बिहार के लिए राजनीतिक तौर पर काफी उथल-पुथल भरा रहेगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। नीतीश कुमार ने जिस तरह से बीजेपी को धोखा दिया है उसको देखते हुए वर्ष 2023 का राजनैतिक माहौल काफी उथल-पुथल भरा रहेगा। इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार द्वारा नए जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीद मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, यह ठीक नहीं है. कहा कि, हमारे समय में भी इस तरह की चर्चाएं हुआ करती थी पर कोई भी राज्य सरकार अपने मन से एक विमान नहीं खरीद सकती। अधिकांश राज्यों में राज्य सरकार जेट विमान और हेलीकॉप्टर को किराए पर लेती है क्योंकि इसका मेंटेनेंस काफी महंगा होता है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट