द एचडी न्यूज डेस्क : प्रदेश भाजपा कार्यालय पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सुशील मोदी के राज्यसभा सांसद बनने पर प्रदेश कार्यालय में विदाई समारोह किया गया. जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई भाजपा नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल मौजूद नहीं रहे. सुशील मोदी ने सभी नेताओं का आभार जताया. बता दें कि सुशील मोदी एनडीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए थे. महागठबंधन ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे.


देवाशीष कुमार की रिपोर्ट