द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शनिवार की सुबह दिल्ली से पटना लौट आए हैं. भाजपा नेता को शुक्रवार की शाम दिल्ली बुलाया गया था. बिहार में नई सरकार के गठन और संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा के लिए सुशील मोदी को दिल्ली तलब किया गया था. सूत्रों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ सुशील मोदी की बातचीत हुई है.
विधायक दलों की बैठक
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 15 नवंबर को होगी. इसमें विधायक दल के नेता का चयन होगा. साथ ही नई सरकार को लेकर बातचीत हो सकती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. भाजपा के विधान पार्षद भी बैठक में मौजूद रहेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद दोपहर 12.30 के करीब NDA की बैठक होने वाली है.
रविवार को होगी एनडीए की बैठक
रविवार को ही NDA के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को भी एनडीए के नेताओं की सीएम आवास में बैठक हुई थी. इसमें JDU की तरफ से नीतीश कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और अशोक चौधरी ने हिस्सा लिया था. भाजपा की तरफ से सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और हम पार्टी के जीतनराम मांझी शामिल हुए. VIP की तरफ से मुकेश सहनी पहुंचे थे.
NDA के पास बहुमत
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में NDA ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिलीं. भाकपा माले को 12 और अन्या के खाते में आठ सीटें गईं.