PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां आनन-फानन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सिविल कोर्ट पहुंच गए हैं. गुस्से में आग बबूला होकर सुशील मोदी ने आरजेडी कोटे से मंत्री रामानंद यादव पर मानहानि का केस कर दिया है. बता दें कि, जब से बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है तब से लगातार बीजेपी और महागठबंधन के बीच बयानबाजी जारी है. दोनों पक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं.
इस बीच बता दें कि, राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी अब कोर्ट तक पहुंच गई है. आज गुस्से में सुशील मोदी सिविल कोर्ट हैं और उन्होंने यहां मंत्री रामानंद यादव पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया है. वहीं, सुशील मोदी की ओर से कहा गया है कि मंत्री रामानंद यादव ने उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। तो वहीं दूसरी ओर, आरजेडी का कहना है कि वह कोर्ट में इस मुकदमे को लड़ेगी।
बता दें कि, परिवादी सुशील कुमार मोदी ने पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत यह मुकदमा दायर करवाया है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने परिवाद में कहा है कि मंत्री रामांनद यादव ने उन पर उपमुख्यमंत्री रहते अपनी ताकत का इस्तेमाल कर क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर मॉल का निर्माण और खेतान मार्केट की जमीन जबर्दस्ती कब्जा का आरोप लगाया है। वहीं, अब देखना होगा कि सुशील मोदी के इस कदम के बाद आगे और क्या कुछ बयान सामने आते हैं.
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट