पटना ब्यूरो
पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लॉक डाउन में ट्रेन द्वारा लोगों को उनके घर पहुंचाने के केंद्र सरकार की पहल की तारीफ की है। शनिवार को उन्होंने ट्विट किया कि लॉकडाउन में फंसे छात्रों-मजदूरों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने को लेकर बसें भेजने के बड़बोले दावे धरे रह गए, जबकि स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए संयम और सूझबूझ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया गया बिहार का व्यावहारिक आग्रह ही बड़ी राहत लेकर आया। मजदूर दिवस पर चली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के 1200 श्रमिक राजस्थान से दानापुर पहुंचर। घर लौटे बिहार के सभी लोगों का हार्दिक स्वागत। इस भावपूर्ण पल के लिए हमें कठिन प्रतीक्षा करनी पड़ी।
उन्होंने यह भी लिखा कि रेलवे ने विभिन्न स्थानों से एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलायीं। लंबे सफर में जिस तरह से छात्रों-मजदूरों की सुविधा, सुरक्षा और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया, वह बसें भेजने की बोली लगाने वाले कभी न कर पाते। कोटा सहित अन्य राज्यों से भी छात्रों-मजदूरों को लाने की व्यवस्था की जा रही है।कोरोना काल में सरकार कल्याणकारी काम कर रही है, जबकि विपक्ष वक्त से पहले चुनावी मोड में दिख रहा है।