PATNA: बिहार में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आज पीएमसीएच के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से और उनके परिजनों से उनका हालचाल जाना।
वह इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार से कोई मतलब नहीं है।
जब हमारी सरकार थी तब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे थे। उस वक्त वह लगातार समीक्षा करते थे। लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कोई समीक्षा नहीं कर रहे। हम उन से अनुरोध करेंगे कि समीक्षा करें, बिहार के लोग परेशान है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट