पटना: लद्दाख के गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहादत पर बिहार में भी खूब सियासत हो रही है। एक तरफ जहां विपक्ष द्वारा इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर लगातार हमले जारी हैं तो वहीं बीजेपी बचाव में कूद पड़ी है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस व उसके नेता चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने बोफोर्स का पाप धोने के लिए राफेल का मुद्दा उठाया जिसमें वे बुरी तरह विफल रहे। अब 1962 की करारी हार का पाप धोने के लिए सेना पर सवाल ऐसे समय उठा रहे हैं जब सेना देश के दुश्मनों से लड़ रही है। बतादें कि चीन मामले को लेकर केंद्र की सरकार की भूमिका और पीएम मोदी की विश्वसनीयत पर देश में लगातार सवाल उठ रहे हैं।
