द एचडी न्यूज डेस्क : देश आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद कर रहा है. आज बाबा साहेब की 64वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित देश के तमाम पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

वहीं बिहार की राजधानी पटना के राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान, 1 अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें मल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट पटना में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 64वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित की. कार्यक्रम में सुशील मोदी और अनुसूचित जाती आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान सहित कई लोगो ने बाबा साहेब के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनको याद किया.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट