द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी अब विधान परिषद् में नई जिम्मेदारी संभालते नज़र आएंगे. सुशील मोदी को बिहार विधान परिषद के आचार समिति अध्यक्ष बनाया गया है.
बिहार विधान परिषद के आचार समिति अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज सुशील मोदी ने पदभार ग्रहण किया और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की. इसके बाद सुशील मोदी ने अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि विधान परिषद की आचार समिति बेहद महत्वपूर्ण समिति मानी जाती है यह एक स्थायी समिति है और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसका गठन किया गया था. परिषद से आने वाले सदस्यों के अनुशासन के साथ-साथ उनके आचार को लेकर यह समिति काम करती है. किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या आपत्तिजनक आचरण के मामले इसी समिति के पास पहुंचते हैं