सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को सुशांत के सुसाइड के बाद से ही जबरदस्त चर्चा मिल रही है. कई फैंस के साथ ही साथ सेलेब्स भी सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा फिल्म के ट्रेलर को देख रहे हैं. यही कारण है कि इस फिल्म के ट्रेलर ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 5.3 मिलियन यानि 53 लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कोई भी फिल्म लाइक्स के मामले में दिल बेचारा के आसपास भी नहीं है. माना जा रहा है कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनके ट्रेलर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया.