द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू की तबियत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है. बुधवार शाम के बाद ही उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
आपको बता दें कि नीरज कुमार बबलू को छातापुर विधानसभा सीट बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि नीरज ने लगातार अपने चचेरे भाई को इंसाफ दिलाने की बहुत कोशिश की थी. वह लगातार उन्हें न्याय दिलाने की जद्दोजहत में लगे रहे. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया हैं. डॉक्टर लगातार उनका मेडिकल चेकअप कर रहे हैं फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.